हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत को मुफ्तखोरी की जीत का नाम करार दे दिया है। चुनाव परिणाम रुझानों में दिल्ली में आप के भारी जीत हासिल करने का संकेत दिखने पर भाजपा नेता ने ट्वीट किया, दिल्ली के चुनाव में मुद्दे हार गए और मुफ्तखोरी जीत गई।
गौरतलब है कि चुनाव से पहले ही अनिल विज आम आदमी पार्टी पर लगातार बयानबाजी कर रहे थे, तभी उन्होंने जीत के बाद इस तरह की प्रतिक्रिया दी है।