डेस्क: महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। धोनी ने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक वीडियो डालकर अपने रिटायरमैंट की घोषणा की थी लेकिन रैना ने इसके ऊलट ट्विटर अकाऊंट पर धोनी और अपने सीएसके टीम के साथियों के साथ एक डिनर की फोटो शेयर करते हुए रिटायरमैंट की घोषणा कर दी।
रैना ने अपनी पोस्ट में लिखा माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था। पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं, शुक्रिया भारत।
आपको बता दे की सुरेश रैना और धोनी दोनों लंबे वक्त से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे हैं। सुरेश रैना का कुछ ऐसा प्रदर्शन रहा, रैना को टेस्ट मैच में तो ज्यादा मौका नहीं मिला। मगर उन्होंने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में खूब जलवा बिखेरा। टेस्ट में रैना ने 19 मैचों में 26.18 की औसत से 768 रन बनाए। वनडे में रैना ने 226 मैच खेले और 35.31 की औसत से 5,615 रन बनाए। वनडे में रैना ने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी रैना का शानदार ट्रैक रेकॉर्ड रहा है। 109 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 42.15 की औसत से 6871 रन बनाए। 109 मैचों में उन्होंने 14 शतक और 45 अर्धशतक भी लगाए।