मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को रायपुर के एक सिंगल स्क्रीन थिएटर में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक देखी। उनके साथ कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, वही संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, एक लड़की जो कई सपनों को लेकर जीवन में कदम रखती है। अचानक उसके चेहरो पर एसिड अटैक हो जाए तो क्या बदल जाता है, यह उस संघर्ष की कहानी है। यह सत्य घटना पर आधारित एक कारुणिक फिल्म है।
वही उन्होंने कहा की, हिटलर के समर्थक लोग हैं जो असहमति बर्दाश्त नहीं कर सकते। छात्रों के समर्थन में खड़े हो जाने पर ही कलाकार को पाकिस्तानी-चीनी और पता नहीं क्या-क्या कहा गया। उनको यह स्वीकार नहीं है कि उनके खिलाफ कोई खड़ा हो जाए।