डेस्क: छतीसगढ़, तीन दोस्त शराब की नशे में चूर घातक हथियार लेकर किसी को धमकी लगाने जा रहे थे लेकिन हुआ ऐसा की किसी को नुकसान पहुंचाने से पहले खुद ही दुर्घटना के शिकार हो गए और पहुंच गए अस्पताल। वही जब अस्पताल पहुंचने पर उपचार के पहले कपड़ों को निकाला गया तो डॉक्टरों के होश उड गए तीनों के पास से छूरा, कटार और तलवार जैसे घातक हथियार मिले और हथियार मिलने की सूचना से सड़क दुर्घटना मामले के साथ प्रतिबंधित अस्त्र-शस्त्र रखने में बदल गया और मामला पहुंच गया पुलिस के द्वार जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार, गंडई से वापस लौट रहे तीन युवक शहर के पिपरिया में अनियंत्रित रफ्तार के चलते दुर्घटना ग्रस्त होगए जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।