केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नीतिन गडकरी ने सालासर में शुक्रवार को चूरू जिले के लिए कई घोषणाएं की। इसमें नए राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर आरओबी, आरयूबी और सर्विस लेन बनाने की घोषणाएं शामिल हैं। गडकरी ने करीब पौन घंटे के भाषण के दौरान हरियाणा बॉर्डर से श्रीडूंगरगढ़ वाया बहल-सादुलपुर-तारानगर-सरदारशहर नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके बनने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। यही नहीं गडकरी ने सिरसा-नोहर-तारानगर-चूरू तक पिछले बजट में घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य की शीघ्र डीपीआर बनाने की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने सांसद राहुल कस्वा की मांग पर सादुलपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनवाने की घोषणा की। वही सभा के बाद मुख्यमंत्री भी खुद को रोक नहीं पाई। वे सभा स्थल के पास बनी डी में महिलाओं के पास आई। उन्होंने होली की शुभकामनाएं दी और महिलाओं के गुलाल का तिलक लगाया। इस दौरान सीएम ने महिलाओं से सरकार की योजनाओं से खुश हो या नहीं। यह सवाल पूछा। इस पर सभी ने हामी भर दी। इस दौरान महिलाओं ने सीएम को चुनरी ओढ़ाई।