राजस्थान, बूंदी राष्ट्रीय राजमार्ग ५२ पर बूंदी ब्रांच केनाल के निकट शुक्रवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन जाने घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कोटा के ढकनिया स्टेशन निवासी आकाश राय (२३), लखावा बापू कॉलोनी निवासी अशोक (२५), हनुमान (१६) कुंवारती कृषि उपज मण्डी में अपने मामा से मिलने आए थे। शाम को कोटा जाते समय दौलाड़ा मार्ग पर बूंदी ब्रांच केनाल के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। सूचना पर एम्बुलेंस की मदद से इन्हें बूंदी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।