Home News अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन जाने घायल 

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन जाने घायल 

राजस्थान, बूंदी राष्ट्रीय राजमार्ग ५२ पर बूंदी ब्रांच केनाल के निकट शुक्रवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन जाने घायल हो गए।

accident file photo

जानकारी के अनुसार कोटा के ढकनिया स्टेशन निवासी आकाश राय (२३), लखावा बापू कॉलोनी निवासी अशोक (२५), हनुमान (१६) कुंवारती कृषि उपज मण्डी में अपने मामा से मिलने आए थे। शाम को कोटा जाते समय दौलाड़ा मार्ग पर बूंदी ब्रांच केनाल के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। सूचना पर एम्बुलेंस की मदद से इन्हें बूंदी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें