Home Nation श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा 

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा 

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके घर पर पहुंच गया है। बता दें कि श्रीदेवी का दुबई में शनिवार को निधन हो गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत होटल के बाथटब में डूबने से हुई थी। जैसे ही श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी और खुशी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा है। इस दौरान फैन्स की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

sridevi death

बता दें कि श्रीदेवी साउथ से थी तो उनके अंतिम संस्कार से पहले साउथ के रीति रिवाजों के साथ उनके पार्थिव शरीर की पूजा अर्चना की गई। इसके लिए साउथ से पंडित को बुलाया गया। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सुबह अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर को विले पार्ले स्थित पवनहंस धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें