बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके घर पर पहुंच गया है। बता दें कि श्रीदेवी का दुबई में शनिवार को निधन हो गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत होटल के बाथटब में डूबने से हुई थी। जैसे ही श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी और खुशी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा है। इस दौरान फैन्स की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बता दें कि श्रीदेवी साउथ से थी तो उनके अंतिम संस्कार से पहले साउथ के रीति रिवाजों के साथ उनके पार्थिव शरीर की पूजा अर्चना की गई। इसके लिए साउथ से पंडित को बुलाया गया। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सुबह अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर को विले पार्ले स्थित पवनहंस धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।