डेस्क: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स से जुड़े एक बड़े मामले में, द नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को अभिनेता दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी की ओर से फिलहाल सात लोगों को समन भेजा गया है।
दीपिका पादुकोण के चैट का खुलासा हुआ था जिसमें उनपर आरोप लगे थे कि वे ड्रग्स मांग रही थीं और क्वान कंपनी में काम करने वाली करिश्मा से वह बात कर रही थीं।
वही आपको बता दें कि NCB दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ड्रग्स केस में आज NCB डिजाइनर सिमोन खंबाटा से पूछताछ कर रही है। वहीं कल रकुलप्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण से पूछताछ होगी। एनसीबी 26 सितंबर को एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ करेगी।
इससे पहले रकुल को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था हालांकि रकुल की ओर से कहा गया कि उन्हें समन नहीं मिला है जिसके बाद एनसीबी ने कहा कि रकुल बहानेबाजी कर रही हैं और इसके बाद उन्हे अब समन भेजा गया ।