डेस्क: महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। अभिषेक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिता अमिताभ की तरह अभिषेक ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। अभिषेक को भी नानावटी हॉस्पिटल में ही एडमिट करवाया गया है।
अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे और मेरे पिता, दोनों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम दोनों को ही कोरोना वायरस के हल्के लक्षण थे। जिसके बाद हमें हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया। हमने सभी अथॉरिटीज़ को इस बारे में सूचना दे दी है, हमारे परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि बच्चन परिवार में चार लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। पहले जहां अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई तो उसके बाद अभिषेक भी पॉजिटिव निकले। वहीं बाद में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या के भी संक्रमित होने की खबर मिली। हालांकि जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।