Home Election जेटली को यूपी से राज्यसभा भेजने की तैयारी 

जेटली को यूपी से राज्यसभा भेजने की तैयारी 

डेस्क : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली व गुजरात से राज्यसभा सांसद को गुजरात की बजाय अब यूपी से भेजने की तैयारी में है। जेटली सहित गुजरात से भाजपा के राज्यसभा के चार सदस्यों का कार्यकाल अप्रेल माह में खत्म हो रहा है। इनमें जेटली के साथ-साथ दो और केन्द्रीय राज्य मंत्री-पुरुषोत्तम रुपाला व मनुसख मांडविया तथा शंकर वेगड़ भी शामिल हैं। हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बेहतर स्थिति के बाद इन चार सीटों में से भाजपा के खाते में से 2 सीटें कम होने और कांग्रेस को दो सीटों का लाभ मिलेगा। इसलिए भाजपा अब जेटली को गुजरात के बजाय यूपी से राज्यसभा में भेजने की सोच रही है।

arun jaitley
भाजपा राज्य से अपने दो केन्द्रीय राज्य मंत्रियों-रुपाला व मांडविया को रिपीट करना चाहती है, वहीं वेगड़ पर हाईकमान ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। उधर यूपी मेंं भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली को यूपी के कोटे से राज्यसभा में बरकरार रखे जाने की पूरी संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें