Home Bihar नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ...

नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

डेस्क: जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश को उनके लगातार चौथे कार्यकाल के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनकी यह सातवीं और लगातार चौथी शपथ थी। रविवार को एनडीए विधायकों की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था। शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे।

nitish kumar cm oth

नीतीश कुमार के बाद तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ ली। प्रसाद को रविवार को बीजेपी विधायक दल का नेता जबकि रेणु देवी को उपनेता चुना गया था। प्रसाद कटिहार से आते हैं जबकि रेणु देवी बेतिया से आती हैं। इन दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें