Home Election बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान संपन्न, 54 प्रतिशत...

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान संपन्न, 54 प्रतिशत हुआ मतदान

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। दूसरे चरण में करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों के सुरक्षा इंतजामों के बीच 17 जिलों के 1,463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। शाम 6 बजे तक करीब 54 प्रतिशत मतदान हुआ है।

bihar voting news

बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45 फीसदी मतदान।
-दोपहर 3 बजे तक मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 50.96 प्रतिशत मतदान जबकि पटना जिले के वोटरों की गति धीमी रही है और यहां सबसे कम 39.65 मतदाताओं ने ही मतदान किया है।

bihar voting 2

-पश्चिम चंपारण जिले में 47 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 42.94, शिवहर में 49.50, सीतामढ़ी में 42.81, मधुबनी में 43.25, दरभंगा में 42.99, मुजफ्फरपुर में 50.96, गोपालगंज में 46.49, सीवान में 42.92, सारण में 41.38, वैशाली में 45.38, समस्तीपुर में 45.80, बेगूसराय में 47.97, खगड़िया में 50.05, भागलपुर में 44.98, नालंदा में 45.46 और पटना जिले में 39.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की है। -इस बीच बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा क्षेत्र के बखरी बाजार में मतदान शुरू होने में देरी को लेकर मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। -पटना जिले के फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सोनारू गांव के मतदान केंद्र संख्या-185 पर भी जबरदस्त हंगामा हुआ। इसके अलावा मतदान कर रहे परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की है। इसको लेकर पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें