Home Bihar चिराग पासवान ने कहा पार्टी इस चुनाव में मजबूत हुई, पार्टी का...

चिराग पासवान ने कहा पार्टी इस चुनाव में मजबूत हुई, पार्टी का वोट शेयर बढ़ा

डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी के प्रदर्शन को लेकर पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी इस चुनाव में मजबूत हुई है। पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है। इसका लाभ भविष्य में मिलेगा।चिराग पासवान ने एनडीए की जीत पर कहा कि बीजेपी को लेकर लोगों में उत्साह है और यह जीत पीएम मोदी की जीत है।

चिराग ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”मुझे पार्टी पर गर्व है की सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं। हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुँचाया। जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मज़बूती मिली है। बिहार की जनता का धन्यवाद।

chirag paswan

वही बीजेपी की सफलता पर उन्होंने तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है,” बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ़ है की भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है। यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। एनडीए ने 243 में से 125 सीटों पर जीत दर्ज की है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट के जादुई आंकड़े से तीन अधिक है। महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है, जबकि एलजेपी के खाते में एक सीट आई है. अन्य को सात सीटें मिली ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें