Home Bihar बिहार में NDA की जीत लेकिन नीतीश सरकार के 8 मंत्री हार...

बिहार में NDA की जीत लेकिन नीतीश सरकार के 8 मंत्री हार गए चुनाव

डेस्क: बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए ने एक बार फिर से वापसी की है। पार्टी को 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत मिली है। एनडीए को इन चुनावों में पूर्ण बहुमत मिल चुका है लेकिन इसके बावजूद जेडीयू के 14 मंत्रियों में से 8 को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बीजेपी कोटे से 8 को जीत मिली है।

pm modi nitish kumar

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम का रोमांच खत्म हो चुका है। देर रात तक संस्पेंस चलता रहा। अंततः एनडीए सरकार की फिर से वापसी हुई है। राज्य के 243 विधानसभा में एनडीए को 125 तो महागठबंधन को 110 मिले है। जबकि लोजपा को 1 सीट ही मिली है। वहीं औवैसी की पार्टी को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

चुनाव आयोग ने 223 सीटों के रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें एनडीए 114 सीटें जीत चुकी है। जबकि 11 सीटों पर बढ़त हासिल की है। दूसरी तरफ महागठबंधन 104 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं 6 सीटों पर आगे चल रही है। पीएम मोदी,गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके बिहारवासियों को एनडीए के पक्ष में समर्थन करने के लिये धन्यवाद किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें