Home Bihar बिहार में सीटो पर बवाल, चुनाव आयोग ने दावे को गलत बताया

बिहार में सीटो पर बवाल, चुनाव आयोग ने दावे को गलत बताया

डेस्क: बिहार विधानसभा चुनावों में अब नतीजों को लेकर बवाल शुरू। राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को दावा किया कि महागठबंधन के 119 प्रत्याशी चुनाव जीत चुके थे लेकिन उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। हालांकि चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने 10 बजे के करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी तक 149 सीटों पर ही वोटों की गिनती हो पाई है, जबकि 94 सीटों पर काउंटिंग बाकी है। रात 10 बजे तक एनडीए 123 और महागठबंधन 113 सीटों पर या तो आगे चल रहे थे या उन्होंने जीत दर्ज कर ली थी। 7 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

bihar election news

राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पार्टियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मतगणना को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से मनोज झा और श्याम रजक चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंचे थे। राष्ट्रीय जनता दल ने एक ट्वीट में कहा, ‘ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है। रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें