डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम को 6 सीटों पर मिली सफलता से मुंबई के पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मुंबई एमआईएम अध्यक्ष और पूर्व विधायक फैय्याज खान सहित अन्य नेताओं ने बिहार में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था।
मतगणना के रुझानों के बीच मुंबई मराठी पत्रकार संघ भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में एमआईएम के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गफ्फार कादरी और मुंबई अध्यक्ष फैय्याज खान ने खुशी का इजहार किया। खान ने कहा कि वर्ष 2019 में किशनगंज विधानसभा उप-चुनाव में जीतकर खाता खोलने वाली पार्टी ने इस चुनाव में कई पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए सीमांचल में अपना जलवा बिखेरा है।