डेस्क: बेंगलुरु में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली महिला अमूल्या को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुसलमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान अमूल्या नाम की एक महिला ने मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
इसके बाद ही रैली में हंगामा मच गया। तुरंत महिला को वहां से हटाया गया। पुलिस ने महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया। इस पर ओवैसी ने कहा कि वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों का समर्थन नहीं करते। यह पूरी तरह गलत है। उसने जो कहा वह मैं नहीं बर्दाश्त करूंगा।