केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तीन तलाक के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि तीन तलाक दे कर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की जिंदगी नर्क बनाने के मामलों में उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है। इस लिए ममता बनर्जी तीन तलाक को लेकर अपना रुख स्पष्ट करें।
वे लोगों को बताए कि वे तीन तलाके के पक्ष में हैं या इसके विरोध में। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रसाद ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने रामनवमी और हनुमान जयंती के जुलूसों को सशस्त्र रैली करार दिया, लेकिन एक खास समुदाय के आयोजित सशस्त्र रैली के खिलाफ उनकी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।