Home Nation एयर होस्‍टेस की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों के पति पर आरोप 

एयर होस्‍टेस की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों के पति पर आरोप 

दिल्ली के हौजखास इलाके में लुफथांसा एयरलाइंस में काम करने वाली करीब 39 साल की एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एयर होस्टेस के पति का दावा है कि उसने आत्‍महत्‍या की है तो वहीं, एयर होस्‍टेस के परिवार वाले इसे हत्‍या का मामला बता रहे हैं।
बता दे एयर होस्‍टेस के पति के मुताबिक उनकी पत्‍नी ने छत से कूद कर आत्‍महत्‍या की है।

air hostes death

एयर होस्‍टेस अनिसिया बत्रा के पति मयंक ने पुलिस को बताया कि को करीब 4.30 बजे उसकी पत्‍नी ने उसे अपने मोबाइल से मैसेज किया की वह एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। उस वक्‍त वह घर में मौजूद था, जबकि उसकी पत्‍नी छत पर गई हुई थी। जैसे ही उसे पत्‍नी का मैसेज मिला वह भाग कर छत पर गया, लेकिन वह वहां नहीं थी। वह छत से कूद चुकी थी। वही पुलिस ने शिकायत के आधार पार आरोपी मयंक और उसके परिवार के खिलाफ आईपीसी 304 बी यानी दहेज के लिए हुई मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें