Home Nation अनिश्चितकालीन उपवास के 15 वें दिन शरद यादव पहुंचे हस्पताल, हार्दिक को पिलाया...

अनिश्चितकालीन उपवास के 15 वें दिन शरद यादव पहुंचे हस्पताल, हार्दिक को पिलाया पानी 

अहमदाबाद पिछले 15 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन उपवास पर जारी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से मिलने प्रतिदिन कई लोग आ रहे हैं। शनिवार को कई केन्द्रीय नेता व संत समाज के प्रतिनिधि उनसे मिलने पहुंचे। इनमें जदयू के पूर्व नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव, तथा डीएमके के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए. राजा शामिल रहे। हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि अनिश्चिकालीन उपवास के 15वें दिन शरद यादव उनसे मिलने आए। उन्होंने कहा  वे यादव से मिलकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने सामाजिक न्याय व किसानों की लड़ाई में पूरा समर्थन किया।

sharad yadav hardik patel

वही स्वामी अग्निवेश और मानवतावादी धर्म गुरु व समाज सेवी आचार्य प्रमोद कृष्णन हार्दिक पटेल से मिलने पहुंचे। हार्दिक ने ट्वीटर पर कहा कि स्वामी अग्निवेश ने उन्हें अनशन तोडऩे का आग्रह किया, लेकिन वे उनका आग्रह स्वीकार नहीं कर सके। स्वामी अग्निवेश ने कहा कि केन्द्र सरकार को हार्दिक के मामले में दखल करना चाहिए। हार्दिक की पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग पूरी तरह उचित है। सर्वधर्म संसद हार्दिक के साथ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें