Home News नोटबंदी के बाद भी बाजार में नकली नोट क्राइम ब्रांच ने दर्ज...

नोटबंदी के बाद भी बाजार में नकली नोट क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला

डेस्क : अहमदाबाद, नोटबंदी होने के बाद भी बाजार में आसानी से नकली नोटों को घुसाए जाने की आशंका कम थी लेकिन इसके बावजूद भी बाजार में नकली नोटों को घुसाए जाने का सिलसिला जारी है। दरसल अहमदाबाद शहर की १७ बैंकों में बीते तीन महीने में १५ लाख रुपए से भी ज्यादा के ३,७५१ नकली नोट जमा हुए हैं। इसमें करीब दो साल पहले लागू की गई नोटबंदी के बाद जारी हुए २००० के और ५०० के और दो सौ के नए नोट के भी नकली नोट बाजार में घुसाए जा रहे हैं। इसके अलावा बंद हो चुका नकली एक हजार का नोट और पांच सौ का नोट भी बाजार में जारी है।

new notes

वही क्राइम ब्रांच ने बुधवार को इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें षडयंत्र की धारा भी जोड़ी गई है। बता दे की इससे पहले भी शहर में लाखों रुपए के नकली नोट जमा होते हैं। इस मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के पुलिस उपनिरीक्षक ए.ए.देसाई को जांच सौंपी गई है और इस मामले में नकली नोटों को शहर में घुसाने वाले लोगों, गिरोह की जांच कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें