Home CRIME फ्रांस के चर्च में हुए आतंकी हमले की पीएम मोदी ने की...

फ्रांस के चर्च में हुए आतंकी हमले की पीएम मोदी ने की निंदा

डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमलों की निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी हमलों की हम निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं आतंक के शिकार हुए परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम फ्रांस के साथ हैं ।

pm modi france attack case

बता दें कि कुछ दिन पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक हमलावर ने चाकू से एक शिक्षक पर हमला कर दिया था। अब एक बार और फ्रांस में चाकू से हमले की घटना सामने आई है। इस बार यह वारदात नीस शहर में हुई है। नीस शहर में एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया, इसमें तीन लोगों की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार यह हमला एक चर्च में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के चर्च में एक व्यक्ति ने अचानक लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि फ्रांस में पिछले कुछ महीनों में कई बार इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुका है। हाल ही राजधानी पेरिस में एक हमलावर ने चाकू से हमल करके एक शिक्षक का सिर काट दिया था जिसके बाद पूरे फ्रांस में विरोध प्रदर्शन हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें