Home Bihar नामांकन से पहले माँ ने मुह मीठा करवाया, बड़े भाई के पैर...

नामांकन से पहले माँ ने मुह मीठा करवाया, बड़े भाई के पैर छूकर तेजस्वी यादव ने नामांकन किया दाखिल

डेस्क: लालू की तस्वीर और मां से आशीर्वाद लेकर तेजस्वी यादव ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने जाने से पहले तेजस्वी ने राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।वहीं लालू प्रसाद की तस्वीर को साक्षी रखकर वे नामांकन को निकले।इस दौरान मां राबड़ी देवी ने दही खिलाकर विदा किया।नामांकन के लिए जाने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।वे हाजीपुर पहुंचकर राघोपुर विस क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।

tejasvi yadav nomination

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को ओपेन चैलेंज किया करते हुए चुनाव लड़ने की चुनौती दी।कहा कि मैं तो आज नामांकन करने जा रहा हूं पर वो भी अपने गृह जिले नालंदा का कोई विधानसभा चुन लें और वहां से नामांकन करें. मैं भी वहां से नामांकन करुंगा और उन्हें हरा कर बताउंगा कि जनाधार क्या है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि राघोपुर की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया है और इस बार भी हमारा साथ देगी।

Po

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूँगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूँ।’ आगे उन्होंने कहा, ‘इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूँ। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।’ ऐसा कहने के बाद तेजस्वी यादव ने मां और भाई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और नामांकन के लिए निकल गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें