Home News नेपाली युवक के सिर का बाल मुड़वाकर लिखा जय श्रीराम लगवाए नारे,...

नेपाली युवक के सिर का बाल मुड़वाकर लिखा जय श्रीराम लगवाए नारे, केस दर्ज

भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बयान पर पूरे भारत में आक्रोश है। वाराणसी में हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने विरोध में अपनी मर्यादा भुला बैठे। मानवता को शर्मसार करने वाला काम कर बैठे एक नेपाली युवक के सिर को मुड़वाकर उस पर ‘जय श्रीराम’ लिख दिया।  और इस घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया और अब पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर पाठक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

nepali case

अरुण पाठक ने ओली के बयान पर अपनी आपत्ति जताते हुए एक पोस्टर जारी किया था। इसमें लिखा था कि, नेपाली प्रधानमंत्री अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांगें नहीं तो भारत में नेपालियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद अरुण पाठक ने गुरुवार को अपने फेसबुक एकाउंट पर नेपाली युवक के मुड़े हुए सिर और उस पर श्रीराम लिखी वीडियो पोस्ट कर दी। आरोप है कि, नेपाली युवक का सिर मुड़वाने के बाद उन्होंने उससे प्रधानमंत्री ओली के खिलाफ मुर्दाबाद और जयश्रीराम के नारे भी लगवाए।
वही मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी हालंकि इस घटना के बाद काशी के तमाम बुद्धिजीवी लोगों ने अरुण के इस काम को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि किसी मासूम पर इस तरह का कार्य मानसिक विकृति को दर्शाता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें