डेस्क : मध्य प्रदेश शिवपुरी, जिला न्यायालय के प्रथम व्यवहार वर्ग १ न्यायाधीश शिवपुरी अभिषेक सक्सेना की अदालत में गुरुवार को हुए एक फैसले में कांग्रेस के 12 नेताओं को 6-6 महीने के कारावास व एक-एक हजार रुपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया है, जिन्हें सजा सुनाई गई है उनमें कोलारस विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला,समेत अन्य शामिल हैं। मामले में कुल 27 लोगों को आरोपी बनाया गया था इनमें ६ महिलाए शामिल थीं। न्यायाधीश ने कलेक्ट्रेट पर हमले की घटना को गंभीर मानते हुए यह सजा सुनाई,व्ही अभी इस मामले में दो अभियुक्त हजारी व रेखा फरार हैं।
बता दे कि सिंधिया छत्री के पास सरकारी जमीन पर कब्जा करके सैकड़ों परिवारों ने फक्कड़ कॉलोनी बसा ली थी। शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने जब जेसीबी चलाई तो कॉलोनी के लोगों का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने 30 सितंबर 2011 को पहले शहर में रैली निकाली। इसके बाद कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंची भीड़ उग्र हो गई और कलेक्टर की डायस के अलावा फर्नीचर की तोडफ़ोड कर दी थी। इतना ही नहीं कलेक्टर, एडीएम व एसडीएम पर भी हमला करने का प्रयास किया था। बाद में पुलिस फोर्स ने आकर जब लाठीचार्ज किया, तब कहीं जाकर भीड़ नियंत्रित हुई।