Home News गहलोत पर मायावती का हमला, बोलीं- राजस्‍थान में लागू हो राष्‍ट्रपति शासन

गहलोत पर मायावती का हमला, बोलीं- राजस्‍थान में लागू हो राष्‍ट्रपति शासन

राजस्‍थान की सियासत में वायरल ऑडियो कांड को लेकर बीजेपी के कांग्रेस पर हमले के बाद अब बीएसपी चीफ मायावती ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोल दिया है। मायावती ने राजस्‍थान में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा की, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है।

mayawati gahlot

मायावती ने आगे कहा कि इस तरह से कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में लगातार राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा- पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात पैदा किया।  इस कारण राज्य के राज्यपाल को इस पर प्रभावी संज्ञान लेते हुए राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, इससे राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो।
बता दें कि राजस्थान में फोन टैपिंग का मामला गर्माया हुआ है।  कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने फोन टैपिंग कांड की सीबीआई जांच की मांग की, पात्रा ने कहा कि क्या राजस्थान में फोन टैपिंग की गई है? यदि की गई है तो राज्य सरकार ने क्या मानक प्रक्रिया का पालन किया। उन्होंने कहा बीजेपी इस पूरे प्रकरण पर CBI द्वारा जांच की मांग करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें