चंडीगढ़ 24 अगस्त
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज अपने टि्वटर हैंडल के जरिए जनता को दी मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी कि उनका ट्वीट योग का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से वह सभी लोग जो पिछले कुछ दिनों उनके संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट जरूर कराएं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का करोना पॉजिटिव होना राज्य सरकार के लिए एक बड़ा झटका भी है क्योंकि हरियाणा में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में मुख्यमंत्री का स्वयं आ जाना एक आश्चर्यचकित कर देने वाली खबर है।
खास बात यह है कि बीते दिन मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र शेखावत के संग एसवाईएल पर एक अहम बैठक में हिस्सा लिया था जिसके बाद गजेंद्र शेखावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह video कांफ्रेंस के जरिए शामिल हुए थे जबकि मनोहर लाल गजेंद्र शेखावत के बिल्कुल साथ बैठे नजर आए थे गजेंद्र शेखावत के करुणा टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मनोहर लाल का गुणा टेस्ट पॉजिटिव आना कुछ हद तक स्वभाविक भी नजर आ रहा है।
इस बीच पड़ोसी राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनोहर लाल खट्टर के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एक ट्वीट के जरिए मनोहर लााल के स्वस्थ होने की कामना की।