Home News लखनऊ में मां-बेटी ने की आत्मदाह की कोशिश, कांग्रेस नेता सहित 4 के...

लखनऊ में मां-बेटी ने की आत्मदाह की कोशिश, कांग्रेस नेता सहित 4 के खिलाफ FIR

लखनऊ में सीएम आवास के सामने अमेठी के जामो इलाके से आई मां- बेटी ने शुक्रवार को खुद को आग लगाने की कोशिश की थी। घटना के एक दिन बाद, लखनऊ पुलिस ने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता कादिर खान को गिरफ्तार कर लिया है और कांग्रेस नेता अनूप पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  साथ ही, पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए एक सब-इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया है।

lucknow case

लोकभवन की घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए, लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा की “एमआईएम नेता कादिर खान और एक अन्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है।  एक सब-इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल को ड्यूटी में लापरवाही के लिए सस्पेंड किया गया है, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।

बता दें कि अमेठी जिले की एक महिला और उसकी बेटी ने शुक्रवार शाम लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के गेट नंबर 3 के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी।  दोनों को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया लेकिन इस दौरान मां 80% जल गई जबकि उसकी बेटी 40% जल गई। महिलाओं का आरोप है कि वे एक महीने से पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही थीं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी । रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने 9 मई 2020 को अमेठी के जामो में रहने वाले अर्जुन और 3 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि इन चारों ने दोनों मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था।  पहले ये दोनों कांग्रेस कार्यालय गए थे जहां अनूप पटेल से इनकी बात हुई थी। पुलिस ने आसमां और कदीर खान को अरेस्ट कर लिया है, पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है और मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोकभवन पर घटना के समय तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया इनके खिलाफ महिला द्वारा खुद को आग लगाने में रोकने में नाकाम रहने पर कार्रवाई की गई है।

.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें