अगस्त 23, बठिंडा: खतरनाक गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को गुजरात ATS पुलिस रिमांड पर गुजरात लेकर चली गई है। विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा से एक खासे साइलेंट तबादले में लारेंस को गुजरात लेजाया जा रहा है।
लारेंस को विमान से गुजरात शिफ्ट किया जा रहा है जहां ATS कुछ आपराधिक मामलों में लारेंस से पड़ताल करेगी। कुछ हफ्तों से लारेंस और उसके गुर्गों को अंडमान या डिबरूगढ़ की जेल ने भेजने की अफवाहें उड़ रही थीं। बठिंडा जेल से लारेंस को पंजाब की गोविंदवाल साहिब की जेल भेजने के किए भी कई प्रयास किए गए लेकिन खुफिया इंटेल रिपोर्ट्स के चलते ये संभव नहीं हो पाया।