Home News तीन माह की बेटी की हत्या का मामला, पांच आरोपियों को कोर्ट...

तीन माह की बेटी की हत्या का मामला, पांच आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजा

कोलकता। वेस्ट बंगाल लिलुआ थाना इलाके के घुघुपाड़ा में तीन माह की बच्ची की हत्या कर उसे दफनाने के आरोप में गिरफ्तार माता-पिता सहित पांच जनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने पांचों की जमानत अर्जी अस्वीकार करते हुए उनको १४ दिन के लिए न्यायिक(जेल) हिरासत में भेज दिया। लिलुआ थाना की पुलिस ने मृत चांदनी के पिता संजय गुप्ता, मां संगीता गुप्ता, दादा अमरनाथ गुप्ता, दादी आशा गुप्ता, बुआ पूनम गुप्ता को रविवार को गिरफ्तार किया था।

indian court

बता दे कि इन पर तीसरी बार बेटी होने पर उसकी हत्या कर उसके शव को दफना देने का आरोप है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बच्ची का शव आमतल्ला से बीडीओ की मौजूदगी में कब्र से निकाल कर पुन: पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें