Home Nation पाकिस्तान के इशारो पर कश्मीर  में फैलाई हिंसा, दो आतंकवादी समेत चार गिरफ्तार

पाकिस्तान के इशारो पर कश्मीर  में फैलाई हिंसा, दो आतंकवादी समेत चार गिरफ्तार

डेस्क : जम्मू- कश्मीर पुलिस ने घाटी में हिंसा को और भड़काने के लिए धन उपलब्ध कराने के आरोप में दो आतंकवादियों समेत चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार बुधवार को यहां बताया कि एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जेहाद-इस्लामी के सक्रिय सदस्यों अहमद बट्ट और हिलाल अहमद गोजरी को गिरफ्तार किया।

Terrorist arrest

पुलिस ने बताया कि इन दोनों आतंकवादियों ने सोपोर में जारी अशांति को और भड़काने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था और वहां से धन प्राप्त किया था। इन लोगों से पूछताछ के दौरान दो और लोगों शौकत अली गाजी और जहूर अहमद शागू के नामों का खुलासा हुआ और इनके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये है।

पूछताछ के दौरान इन लोगों ने खुलासा किया कि अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्हे 50-50 हजार रुपये मिले थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और इसमे शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें