Home Business & Economy आज से यूएस की फ्लाइट शुरू, कल से फ्रांस की -...

आज से यूएस की फ्लाइट शुरू, कल से फ्रांस की – एविएशन सेक्टर को थोड़ी राहत

एक ओर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है कुल केस दस लाख के पार पहुँच चुका है और भारत सरकार ने इंटरनैशनल फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत अमेरिका और फ्रांस से हो रही है। अमेरिका के लिए 17 जुलाई से और फ्रांस के लिए 18 जुलाई से इंटरनैशनल फ्लाइट शुरू हो रही है।

International Flight Updates

  • 17 जुलाई से अमेरिका और भारत के बीच इंटरनैशनल फ्लाइट शुरू
  • 18 जुलाई से भारत और फ्रांस के बीच शुरू हो रही है फ्लाइट
  • बहुत जल्द इंग्लैंड और जर्मनी के लिए भी इंटरनैशनल फ्लाइट शुरू होगी

international flight start

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि भारत ने अमेरिका और फ्रांस के साथ इंडिविजुअल बाई-लैट्रल बबल के तहत 17 जुलाई से इंटरनैशनल फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। बहुत जल्द जर्मनी और इंग्लैंड के साथ भी इसी तरह म्यूचुअल अग्रीमेंट के तहत इंटरनैशनल फ्लाइट शुरू की जाएगी। 

23 मार्च से इंटरनैशनल फ्लाइट बंद

कोरोना महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च को इंटरनैशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी थी। 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। दो महीने बाद 25 मई से डमेस्टिक फ्लाइट सेवा जारी है। शुरुआत में एयरलाइन को 33 फीसदी कपैसिटी के साथ डमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेट की इजाजत दी गई थी। 26 जून को इसे बढ़ाकर 33-45 फीसदी तक किया गया। उम्मीद की जा रही है कि दिवाली तक 60 फीसदी कपैसिटी के साथ डमेस्टिक फ्लाइट को उड़ान की इजाजत मिल जाएगी।

18 जुलाई से फ्रांस की उड़ान भी शुरू होगी

18 जुलाई से एयर फ्रांस 28 इंटरनैशनल फ्लाइट दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और पेरिस के बीच शुरू करेगी। अमेरिका की तरफ से यूनाइटेड एयरलाइन 18 इंटरनैशनल फ्लाइट 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच शुरू करेगी। यूनाइटेड एयरलाइन रोजाना दिल्ली और नेवार्क के बीच उड़ान भरेगी। इसके अलावा एक सप्ताह में 3 दिन दिल्ली और सैन-फ्रांसिस्को के बीच उड़ान भरेगी।

इंग्लैंड और जर्मनी से भी बातचीत

आने वाले दिनों में भारत और इंग्लैंड के बीच दिल्ली-लंदन फ्लाइट एक दिन में दो बार उड़ान भरेगी। जर्मनी की तरफ से लुप्थांसा एयरलाइन के साथ बातचीत लगभग फाइनल हो चुकी है। भारत की तरफ से एयर इंडिया फ्रांस और अमेरिका के लिए उड़ान भरेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें