भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में घाटी से 44 किलो से ज्यादा नशा बरामद हुआ है। करीबन तीन दिन तक चले अभियान में। अलग अलग जगहों से फ़ौज और पुलिस दस्तों ने हैरोईन समेत नशीले पदार्थों की बडी खेप कब्जे में ली है।
पाकिस्तान के सरहद पार से चलाए जा रहे नार्को terrorism modules द्वारा इसी नशीले पदार्थ को बेचकर होने वाली मोटी काली कमाई को हथियार खरीदने और आतंकी संगठनों को फंडिंग के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।