Home Nation आतंकियों पर वायुसेना की बमबारी से शहर में मना जश्न

आतंकियों पर वायुसेना की बमबारी से शहर में मना जश्न

मध्य प्रदेश मंगलवार  तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा दागे गए गोलों की गडग़ड़ाहट और 300 से ज्यादा पाक समर्थित आतंकियों को मारकर पुलवामा का बदला लेने की खबर ने शहर भर में जोश भर दिया। क्या किशोर, क्या युवक-युवतियां और क्या प्रौढ़-बुजुर्ग हर वर्ग सेना की कार्रवाई से इतना उत्साहित था कि शाम होते-होते शहर जश्न में डूब गया।

india stike jashan

भारतीय सेना का हिस्सा रहे पूर्व सैनिकों का उत्साह तो सबसे अलग था। किसी ने अपने घर-पड़ोस में मिठाई बांट दी तो कोई मोबाइल पर कॉल कर दूसरों को बधाई देने में जुट गया। शहर में राजनैतिक- सामाजिक संगठनों ने भी पुलवामा के बदले और पाक आतंकियों को सबक सिखाने का जश्न मनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें