मध्य प्रदेश मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा दागे गए गोलों की गडग़ड़ाहट और 300 से ज्यादा पाक समर्थित आतंकियों को मारकर पुलवामा का बदला लेने की खबर ने शहर भर में जोश भर दिया। क्या किशोर, क्या युवक-युवतियां और क्या प्रौढ़-बुजुर्ग हर वर्ग सेना की कार्रवाई से इतना उत्साहित था कि शाम होते-होते शहर जश्न में डूब गया।
भारतीय सेना का हिस्सा रहे पूर्व सैनिकों का उत्साह तो सबसे अलग था। किसी ने अपने घर-पड़ोस में मिठाई बांट दी तो कोई मोबाइल पर कॉल कर दूसरों को बधाई देने में जुट गया। शहर में राजनैतिक- सामाजिक संगठनों ने भी पुलवामा के बदले और पाक आतंकियों को सबक सिखाने का जश्न मनाया।