डेस्क: अगले आमचुनाव के लिए यूपी में तैयार हो रहे महागठबंधन में कांग्रेस शामिल होगी या नहीं इस पर राजबब्बर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मौके पर पहुंचे राजबब्बर ने बीजेपी पर तो निशाना साधा लेकिन महागठबंधन पर कुछ नहीं बोले।
राजबब्बर के मुताबिक, आज राहुल गांधी ने देश की राजनीति और सियासत को नये मोड़ की ओर घुमा दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से जिस प्रकार की वाणी के प्रहार को देखते हैं तो पं नेहरू की याद आती है उनमें करूणा, त्याग, समर्पण की भावना थी, विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के बाद हिन्दुस्तान के किसानों के लिए संघर्ष किया और 9 साल जेल काटी। गुजरात में एक अकेला नौजवान और नेता जब परचम लेकर निकला और जिस तैयारी के साथ निकला था वह ऊर्जा सिर्फ राहुल जी की है।