Home Nation उग्र विचारधारा का प्रसार पूरी मानवता के लिए खतरा- पीएम मोदी

उग्र विचारधारा का प्रसार पूरी मानवता के लिए खतरा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद और उग्र विचारधारा का तेजी से प्रसार पूरी मानवता के लिए गंभीर चुनौती है। मोदी ने दुनियाभर में आतंकवादियों विशेषकर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर कहा कि आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए सभी देशों को एकजुट होने की जरूरत है।

Narender Modi

प्रधानमंत्री ने केन्या के राष्ट्रपति उहूरू केन्याता के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘आतंकवाद और उग्र विचारधारा का तेजी से प्रसार हमारे लोगों हमारे देशों और पूरे विश्व के लिए एक गंभीर चुनौती है। हम साइबर सुरक्षा नशा उन्मूलन और मानव तस्करी समेत हमारी सुरक्षा साझेदारियों को मजबूत करने पर सहमत हुए है।
उन्होंने कहा कि हम रक्षा सहयोग पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी केन्या यात्रा की शुरूआत पूर्वी अफ्रीकी देश के पहले राष्ट्रपति मजी जोमो केन्याता के संग्रहालय में श्रद्धांजलि अर्पित करके की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें