प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल यात्रा के दूसरे दिन बुधवा को तेल अवीव कन्वेंशन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि 70 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय पीएम का इजरायल आना खुशी का भी अवसर है और सवालिया निशान भी है। उन्होंने कहा कि 70 साल बाद कोई भारतीय पीएम आपका आशीर्वाद ले रहा है। इस मौके पर मोदी ने कहा कि इजरायल में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाएगी, इसके साथ ही वहां रह रहे भारतीयों को एक नई सौगात देते हुए पीएम मोदी ने मुंबई-दिल्ली-तेल अवीव विमान सेवा शुरू किए जाने की घोषणा भी की।

पीएम मोदी ने कहा की भारत की स्वतंत्रता के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री आज इजरायल की धरती पर है, इस अवसर पर इजरायल के प्रधानमंत्री और मेरे दोस्त नेतन्याहू मेरे साथ उपस्थित हैं। उन्होंने जैसा सम्मान मुझे दिया है वो भारत के सवा सौ करोड़ लोगों का सम्मान है. ऐसे सम्मान को कोई कभी भी भुला नहीं सकता।
पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि भारत और इजरायल का ये साथ परंपराओं का है। ये साथ भरोसा और मित्रता का भी है। हमारे त्यौहारों में भी एक अद्भूत समानता है। भारत में होली मनती है तो यहां परीम मनाया जाता है। भारत में दिवाली मनाई जाती है तो यहा अनुगा मनाया जाता है। पीएम मोदी ने साथ ही कहा, यहूदी समुदाय के लोग भारत में बहुत कम संख्या में रहे हैं. लेकिन जिस भी क्षेत्र में रहे हैं उन्होंने अपनी उपस्थिति बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से दर्ज कराई है। फिल्म में भी यहूदियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय समुदाय के प्रति उनका प्रेम ही उन्हें यहां खींच लाया है। मुझे याद है भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी ज्यूस समुदाय के एक मेयर रह चुके हैं, यह वह समय था जब मुंबई को बॉम्बे कहा जाता था।