केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन कांग्रेस ने गरीबों को ही हटा दिया। यदि कांग्रेस ने इन वर्षों में गरीबी हटाई होती तो आज उन्हें गरीब महिलाओं को गैस सिलैण्डर नहीं देना पड़ता। कांग्रेस ने सिर्फ बातें ही की वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सही अर्थों में गरीबी हटाने के लिए योजनाएं आरंभ की।
बता दे की केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अहमदाबाद गांधीनगर महात्मा मंदिर में विभिन्न लोकार्पण-शिलान्यास-मदद वितरण कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गरीबों के प्रति संवेदना का मूल कारण यह है कि मोदी ने गरीब परिवार में जन्म लिया है और आज वे देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने सही अर्थों में गरीबी देखी है। इसलिए आज वे गरीबों के घर में सोने का सूरज उगाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अनेक योजनाएं गरीबों को केन्द्र में रखकर बनायी गई हैं जिनके कारण देश के नागरिकों ने उन्हें दूसरी बार सत्ता सौंपी है।