विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कतर में मौजूद सभी भारतीयों की सुरक्षा और उनकी सलामती के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश करेगी। कतर इन दिनों आर्थिक प्रतिबंध का सामना कर रहा है। जहां पिछले महीने सऊदी अरब, बहरीन, यूएई, यमन और मिस्र ने कतर से अपने सभी राजनैतिक संबंधों को खत्म कर दिए थे। जिसके बाद सुषमा स्वराज का यह ट्वीट आया है।
बता दे की कतर में रह रहे एक भारतीय रमन कुमार ने विदेश मंत्री से ट्वीट कर सवाल पूछा कि कतर में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर सरकार की क्या योजना है। इस पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जवाब दिया की प्लीज चिंतित नहीं हों। हम अपने सभी देशवासियों की सुरक्षा और उनकी सलामती के लिए हर तरह से कोशिश करेंगे, जो भी जरुरी होगा। साथ ही कहा कि इस मामले को देखते हुए हम कतर स्थित भारतीय राजदूत से भी लगातार संपर्क में है।