Home Nation कतर में भारतीयों की सलामती के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी सरकार-...

कतर में भारतीयों की सलामती के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी सरकार- सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कतर में मौजूद सभी भारतीयों की सुरक्षा और उनकी सलामती के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश करेगी। कतर इन दिनों आर्थिक प्रतिबंध का सामना कर रहा है। जहां पिछले महीने सऊदी अरब, बहरीन, यूएई, यमन और मिस्र ने कतर से अपने सभी राजनैतिक संबंधों को खत्म कर दिए थे। जिसके बाद सुषमा स्वराज का यह ट्वीट आया है।

sushma

बता दे की कतर में रह रहे एक भारतीय रमन कुमार ने विदेश मंत्री से ट्वीट कर सवाल पूछा कि कतर में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर सरकार की क्या योजना है। इस पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जवाब दिया की प्लीज चिंतित नहीं हों। हम अपने सभी देशवासियों की सुरक्षा और उनकी सलामती के लिए हर तरह से कोशिश करेंगे, जो भी जरुरी होगा। साथ ही कहा कि इस मामले को देखते हुए हम कतर स्थित भारतीय राजदूत से भी लगातार संपर्क में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें