Home Nation पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन

डेस्क: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शान निधन हो गया है। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली पिछले कई दिनों से वे बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे।
Pranab Mukherjee
मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति थे। तबियत खराब होने पर उन्हें 10 अगस्‍त को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया थाजहा जांच में उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था और ब्रेन क्‍लॉट का पता लगने पर आर्मी हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी हुई थी लेकिन, उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और वह वेंटिलेटर पर थे। अपने लंबे राजनीतिक सफर में प्रणब मुखर्जी कई शीर्ष पदों पर रहे हैं वित्‍त मंत्री और रक्षा मंत्री का पद शामिल है। 2012 में मुखर्जी राष्‍ट्रपति बने। इस पद पर वह 2017 तक रहे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित तमाम शीर्ष नेताओं और दिग्‍गज हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने लिखा कि प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा देश दुखी है, वह एक स्टेट्समैन थे जिन्होंने राजनीतिक क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र के हर तबके की सेवा की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें