जामनगर शहर में पंडित नेहरू मार्ग पर कमीशन से नोट बदलवाने जा रहे एक युवक को पकड़ कर पुलिस ने शुक्रवार को 4 लाख 16 हजार रुपए बरामद किए हैं, जिनमें 2000 रुपए के 205 नोट, 500 के नए नोट दो व पुराने 10 नोट शामिल हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस थाने की टीम शुक्रवार को पंडित नेहरु मार्ग पर निगरानी में थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे सुरेश कनखरा को रोककर तलाशी ली, जिसमें नए और पुराने 4.16 लाख रुपए के नोट मिले। रुपए के संबंध में रमेश के पास कोई सबूत या दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह नोट कमीशन के आधार पर किसी व्यक्ति को देने थे।