Home Nation पुलिस ने पकड़े नए- पुराने नोट, 4 लाख रूपए हुए बरामद 

पुलिस ने पकड़े नए- पुराने नोट, 4 लाख रूपए हुए बरामद 

जामनगर शहर में पंडित नेहरू मार्ग पर कमीशन से नोट बदलवाने जा रहे एक युवक को पकड़ कर पुलिस ने शुक्रवार को 4 लाख 16 हजार रुपए बरामद किए हैं, जिनमें 2000 रुपए के 205 नोट, 500 के नए नोट दो व पुराने 10 नोट शामिल हैं।

new notes

सूचना के आधार पर पुलिस थाने की टीम शुक्रवार को पंडित नेहरु मार्ग पर निगरानी में थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे सुरेश कनखरा को रोककर तलाशी ली, जिसमें नए और पुराने 4.16 लाख रुपए के नोट मिले। रुपए के संबंध में रमेश के पास कोई सबूत या दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह नोट कमीशन के आधार पर किसी व्यक्ति को देने थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें