Home Nation निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को होगी फांसी, नया डेथ वारंट

निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को होगी फांसी, नया डेथ वारंट

डेस्क: निर्भया केस के चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी कर दिया गया है। अब विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह को 20 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। यह चौथी बार है कि दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया गया है। हालांकि दोषियों के वकील एपी सिंह ने इस फैसले को गलत बताया और कहा कि अभी उनके पास और भी विकल्प हैं। एपी सिंह के मुताबिक, कोर्ट में मुझसे कहा गया कि मैं आग से खेल रहा हूं। मुझे डराया जा रहा है। इससे पहले दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा खारिज किए जाने के बाद अब चारों दोषियों के पास कानूनी विकल्प नहीं बचे हैं।

nirbhya doshi fansi

निर्भया के परिजनों द्वारा कोर्ट में नई याचिका दायर करते हुए चौथी बार चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी करने की गुहार लगाई गई थी। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट अब तक तीन बार डेथ वारंट जारी कर चुका है लेकिन कानूनी पेचिदगियों की वजह से हर बार डेथ वारंट को टालना पड़ा था।

इस बीच निर्भया की मां आशा देवी ने उम्मीद जताई है कि कोर्ट गुरुवार को नया डेथ वारंट जारी कर देगा। उन्होंने कहा ‘चारों दोषी सारे कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर चुके हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि कोर्ट आज नया डेथ वारंट जारी कर देगा।’ निर्भया केस के चारों दोषी मुकेश, पवन, विनय और अक्षय अपने सारे कानूनी हथकंडे आजमा चुके हैं। हर जगह से उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। आखिरी दांव के तौर पर दोषी पवन कुमार ने पहले क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की, जब वह खारिज हो गई तो उसके द्वारा राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका लगाई गई थी। इस याचिका को भी बुधवार को राष्ट्रपति द्वारा खारिज कर दिया गया।

16 दिसंबर 2012 की देर शाम दिल्ली में चलती बस में 6 बदमाशों द्वारा निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद उसकी जघन्य हत्या कर दी गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें