उन्नाव गैंगरेप मामले में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और कहा है की पार्टी को पश्चाताप का उपवास करना चाहिए। बता दे की उन्नाव गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी के लिए एफआईआर भी दर्ज हो गई है साथ ही आज हाईकोर्ट में सुनवाई भी हुई, लेकेिन इसके बावजूद सेंगर गिरफ्तार नहीं हुए और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी के साथ सत्ताधारी पार्टी के सांसद व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा उपवास रखे जाने पर प्रहार किया और कहा पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सांसद उपवास की पवित्रता को भंग कर उसका उपहास कर रहे हैं। यह उपवास पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।
मायावती ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की करतूतों के खिलाफ वाराणसी के गंगा तट पर पश्चाताप का उपवास करना चाहिए। विधायक सेंगर के खिलाफ तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज होने के बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जंगलराज के लिए मोदी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।