डेस्क: कोलकाता बंगाल, आम लोगों की भावनाओं को मर्यादा देते हुए राज्य सरकार ‘बांग्लाश्री’एक्सप्रेस नामक एसी बस सेवा हर जिला सदर से कोलकाता के बीच अत्याधुनिक वातानुकूल 20 वॉल्वो सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। राज्य सचिवालय नवान्न परिसर में बुधवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने इन बसों का आगाज किया। मुख्यमंत्री के मुताबिक परिवहन विभाग ने इस तरह की 300 बसें खरीदी है। हर बस की कीमत करीब 1.5 करोड़ होने का अनुमान है। इस क्रम में 22 एसी अत्याधुनिक ट्रमा केयर एम्बुलेंस और 13 यांत्रिक रेकर वैन को भी जनसेवा में समर्पित की गई।
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सडक़ दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को सतर्क किया। परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के प्रति उन्होंने कहा कि हर हाल में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लानी होगी। उन्होंने हर सरकारी वाहनों में ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ का स्टीकर लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए उन्होंने सात दिनों की मोहलत दी है। सरकारी और गैर सरकारी वाहनों में स्टीकर लगाने पर उन्होंने जोर दिया। ममता ने कहा कि उनकी कार में भी यह स्टीकर लगेगा। इससे लोगों में जागरूकता फैलेगी।