Home Nation जावेद अख्तर ने सहवाग पर दी अपनी प्रतिक्रिया ली वापस

जावेद अख्तर ने सहवाग पर दी अपनी प्रतिक्रिया ली वापस

जावेद अख्तर ने क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग के बारे में की गई अपनी उस टिप्पणी को वापिस ले लिया है जिसमें सहवाग को अशिक्षित खिलाड़ी बताया था। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर की कारगिल युद्ध में अपने पिता की शहादत से संबंधित टिप्पणी पर क्रिकेटर सहवाग ने एक ट्वीट में कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ तीहरा शतक उन्होंने नहीं बल्कि उनके बल्ले ने बनाया था।

javed akhtar

इस पर प्रतिक्रिया करते हुए जावेद अख्तर ने उन्हें अशिक्षित खिलाड़ी कह दिया था जिसकी अनेक खिलाडिय़ों और खेल मंत्री विजय गोयल ने कड़ी निंदा की।

वही जावेद अख्तर ने एक ट्वीट में कहा कि सहवाग के स्पष्टीकरण के बाद वह इस प्रतिभावान खिलाड़ी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए कड़े शब्दों को वापस ले रहे हैं। अख्तर ने ट्वीट में कहा कि इसमेंं कोई शक नहीं कि सहवाग एक महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने वह बात मजाकिया अंदाज में कही थी और वह गुरमेहर के खिलाफ नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें