डेस्क: उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर 20 मार्च तक रोक लगा दी है। उन्हें यह राहत 2015 के मामले में दी गई है। जिसमें उनपर गुजरात के वस्त्रापुर में पाटीदार आंदोलन के दौरान कथित हिंसा के आरोप लगे हैं। इससे पहले उनकी गिरफ्तारी पर छह मार्च तक के लिए रोक लगी थी।
पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने आरक्षण की मांग को लेकर अहमदाबाद में बड़े पैमाने पर एक रैली की थी। पुलिस ने दावा किया था की इस आयोजन के लिए आवश्यक अनुमति नहीं दी गई थी और इस मामले में लोगों के गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।