सरोकार सिविल सोसाइटी अध्यक्ष एस एम झा ने बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय गणराज्य के राष्ट्रपति, भारतीय चुनाव आयोग, भारतीय गृहमंत्रालय से मांग कर है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के भयाक्रांत हमले को मद्देनज़र रखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव जो अक्टूबर 2020 में होना प्रस्तावित है,जिसे कम से कम छ महिने के लिए टालने की मांग की ।
उनका कहना कि, अब IMA ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि बिहार सरीखे कुछ अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी चैन विकसित हो चुका है ऐसे में चुनाव करवाना तेरह करोड़ बिहार वासियों के जीवन को संकट में लाने का प्रयास मात्र माना जाएगा। संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए भारतीय गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति महोदय बिहार को छ महिने के लिए राष्ट्रपति शासन के अधीन करते हुए बिहारवासियों के जीवनरक्षा करने की कृपा करें। मेरे द्वारा किए गये व्यक्तिगत सर्वे के मुताबिक भी सामान्य जनमानस अभी चुनाव का आयोजन करवाने के पक्ष में नहीं हैं
कोरोना के इस भीषण संक्रमण से सम्पूर्ण देश के साथ हीं बिहार में भी दहशत और खौफ का माहौल है। मैं भारतीय गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी, भारतीय गणराज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय एवं भारतीय गणराज्य के प्रखर गृहमंत्री महोदय से बिहार कि 13 करोड़ जनता के तरफ से करबध्य निवेदन करता हूँ कि आसन्न विधानसभा चुनाव को टालकर बिहारवासियों पर अपने कृपा रूपी मेघ से दयारूपी जल बरसाएं।