Home Nation रक्षामंत्री ने कहाभारत को पता पाकिस्तान बढ़ा रहा परमाणु हथियार

रक्षामंत्री ने कहाभारत को पता पाकिस्तान बढ़ा रहा परमाणु हथियार

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों में विस्तार से भारत अवगत है और भारत के राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पर्रिकर ने लोकसभा को सूचित किया, परमाणु हथियारों के लिए पाकिस्तान की विखंडनीय सामग्री के उत्पादन क्षमता में वृद्धि से सरकार अवगत है।

manohar parrikar

उन्होंने कहा की, ‘सरकार इस संबंध में प्रगति की लगातार निगरानी करती है और राष्ट्रीय सुरक्षा की संरक्षा और किसी खतरे का माकूल व पर्याप्त जवाब देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। स्टॉकहोम अंतर्राष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान के अनुसार, पाकिस्तान के पास 110, से 130 परमाणु आयुध हैं, जबकि भारत के पास 100 से 120 हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें