Home Health आईआईटी दिल्ली ने विकसित की दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना किट, जानें...

आईआईटी दिल्ली ने विकसित की दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना किट, जानें क्या होगी कीमत

आईआईटी दिल्ली ने दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना किट तैयार की है। इसे कोरोश्योर नाम दिया गया है। संस्थान ने इसे दिल्ली की फर्म न्यूटेक मेडिकल डिवाइस के साथ मिलकर तैयार किया है। किट को एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल और राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बुधवार को लॉन्च किया।
iit corona kit
इस किट से 85 मिनट में कोरोना संक्रमण  की जांच का सौ फीसदी सही रिजल्ट मिलेगा. वर्तमान समय में कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपलिंग की जाती है और फिर उसका रिजल्ट घंटों बाद आता है, जबकि आईआईटी दिल्ली की टीम की ओर से तैयार की गई यह किट ‘जांच-फ्री’ प्रणाली के तहत काम करती है। आईआईटी दिल्ली ने एक किट का कीमत 399 रुपए रखी है लेकिन बाजार में कंपनी न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेस इसकी कीमत क्या रखेगी, इसकी घोषणा नहीं की गई है।
वही किट को आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अप्रूवल मिल चुका है। आईआईटी दिल्ली के मुताबिक,किट की कीमत के साथ आरएनए आइसोलेशन और लैब चार्ज को भी जोड़ा जाएगा। सभी चार्ज मिलकर एक कोरोना की जांच 650 रुपए में होगी। आईआईटी दिल्ली ने किट को तैयार करने के लिए देश की 10 कम्पनियों को लाइसेंस दिया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें