ये है हरियाणा की बेटी पूजा कादियान जिसने कजान में चल रही 14वीं वुशू विश्व चैंपियनशिप में देश को पहली बार गोल्ड मेडल जिताने का बड़ा कारनामा कर दिखाया है। भारत ने बुधवार को कुल 5 पदक अपने खाते में शामिल किए। प्रतियोगिता में 15 पदक जीतकर चीन पहले नंबर पर बना हुआ है, जबकि ईरान 8 पदकों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहा है।
सेंट्रल रिजर्व सिक्योरिटी फोर्स (सीआरपीएफ) में तैनात पूजा कादियान ने इतिहास रचने वाले फाइनल मैच में रूस की एवेजेनिया स्टेपानोवा को हराकर गोल्ड मैडल जीता। पूजा 75 किग्रा महिला सांडा कैटेगरी में उतरी थीं और फाइनल में रूसी खिलाड़ी पर भारी पड़ गईं। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मैच में मिस्र की हेबा अब्देलकादेर को 2-0 से रौंदा था। पूजा की इस जीत की बदौलत भारत ने पहली बार वुशू विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के दर्शन करने का श्रेय हासिल किया।